इंदौर। मध्यप्रदेश में मंगलवार देर रात राज्य पुलिस सेवा के अफसर की दो बड़ी तबादला सूची जारी हुई है। इसमें 19 डीएसपी को इधर से उधर किया है। कई अफसरों की हाक फोर्स में तैनाती की गई है तो कई को मैदानी पद स्थापना मिली है।
कौन कहां गया, वर्दीवाला पर देखिए पूरी सूची