नौकरी करने गया था शख्स, सट्टेबाजों ने बंधक बनाकर की मारपीट

0
76

जींद: हरियाणा के जींद में एक युवक को नौकरी के नाम पर बंधक बनाकर रखा और उसके साथ मारपीट की। युवक फेसबुक पर अकाउंटेंट जॉब की पोस्ट देखकर नौकरी के लिए गया था। यहां जब उसे सच्चाई पता लगी और उसने इसका विरोध किया तो उसके साथ मारपीट हुई। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- दिल्ली में सीबीआई ने कालिन्दीकुंज थाने पर छापा मारकर,एसएचओ समेत 3 पुलिसकर्मियों को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार।

पीड़ित ने शिकायत में पुलिस को बताया कि कुछ दिन पहले फेसबुक पर उसने अकाउंटेंट की जॉब का ऐड देखा था। उसने जब इस मोबाइल नंबर पर कॉल किया, तो उसे जींद में सोमनाथ मंदिर के पास बुलाया गया। इसके बाद वह जींद के हनुमान कॉलोनी नजदीक सोमनाथ मंदिर के पास एक घर में बनाए गए ऑफिस में पहुंचा था, जहां उसे 15 हजार रुपये की नौकरी पर रखा गया था।

ये भी पढ़ें- लिव इन में रह रहे थे युवक-युवती, झगड़े में युवती की ले ली जान

काम करते हुए उसे पता चला कि वह नौकरी सट्टा खाईवाल से संबंधित है। जब उसने इसका विरोध किया तो चार लोगों ने उसे बंधक बना लिया। 20 जनवरी की रात उसने घर से भागने की कोशिश की लेकिन पकड़ा गया। इसके बाद आरोपी उसे खटकड़ टोल प्लाजा के पास सुनसान जगह पर ले गए और उसके साथ मारपीट की। इस दौरान उसने बाथरुम में जाकर अपने फोन से डायल 112 पर फोन किया और दीवार फांद कर भाग गया।

ये भी पढ़ें- विजय नगर में हुए युवक की हत्या के आरोपी पकड़ाये,मुख्य आरोपी ने फरारी काटने के लिए कटवा लिए अपने बाल।

उसने नागरिक अस्पताल पहुंचकर इलाज करवाया। इस दौरान चारों आरोपी फिर उसका अपहरण करके ले गए और उसके साथ मारपीट की। फिर वह उनकी चंगुल से भाग निकलने में कामयाब हुआ। शहर थाना पुलिस ने विकास की शिकायत पर घनश्याम उसके पिता आजाद सिंह, सती व कुलदीप के खिलाफ मारपीट करने, बंधक बनाने, एससी एसटी एक्ट समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here