दो पड़ोसियों के बीच हुआ विवाद, युवती को मारी गोली

0
216

Crime news mandsaur
मंदसौर. मध्यप्रदेश के मंदसौर में गोलीकांड की घटना हुई है। सोमवार को देर रात दो पक्षों में किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि एक युवक ने युवती को गोली मार दी। गंभीर अवस्था में युवती को अस्पताल में भती कराया गया है, जहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने मामले में शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

थड़ोद गांव के रहने वाले नरेंद्र सिंह पिपलियामंडी टोल पर पर काम करते है। रविवार को टोल पर ही उनका किसी बात को लेकर पड़ोस में रहने वाले डूंगर सिंह से हो गया। इसी बात को लेकर डूंगर सिंह दूसरे दिन नरेंद्र सिंह के घर पहुंच गया और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। दोनों पक्षों के बीच हो रहे विवाद में बीच-बचाव करने डूंगर सिंह की बहन ईमान कुंवर पहुंची तो नरेंद्र सिंह ने ईमान पर फायरिंग कर दी। गोली उसकी जांघ पर लगी। उसे गंभीर हालत में तुरंत अस्पताल ले जाया गया।
इधर, मौके से नरेंद्र सिंह फरार हो गया। प्राथमिक इलाज के बाद ईमान को गंभीर हालत में रतलाम मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। मल्हारगढ़ एसडीओपी नरेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि आरोपी को रात में ही राउंडअप कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है, जिसके बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here