मौत का कारोबार: इस्तेमाल की हुई PPE किट को धोकर बेचने की तैयारी, वीडियो वायरल।

0
460

सतना: कोरोना संकटकाल में कुछ लोग लोगों की मदद के लिए आगे आ रहे हैं, तो कुछ लोग मौत का काला कारोबार कर रहे हैं। मध्यप्रदेश के सतना में भी लोगों की जिंदगी से खिलवाड़ करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां बड़खेरा के इंडो वाटर बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में इस्तेमाल पीपीई किट को धोकर उसे फिर से बाजार में बेचने के लिए तैयार किया जा रहा है।

सोशल मीडिया पर इसकी तस्वीर और वीडियो वायरल होने के बाद हड़कंप मच गया। आनन फानन में इस पूरे मामले की जांच का जिम्मा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को सौंपा गया है। बताया जा रहा है कि यहां बड़खेरा स्थित बायो वेस्ट डिस्पोजल प्लांट में इस्तेमाल की गई पीपीई ड्रेस को धोकर कर उसे पैक कर दिया जाता था और बाजार में बेचने के लिए भेज दिया जाता था।

वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि प्लांट में कुछ लोग किट को गर्म पानी में धोकर एक जगह रख रहे हैं और उसे बाजार में फिर से बेचने के लिए बंडल बना रहे हैं। जबकि पूरी दुनिया जानती है कि कोरोना संक्रमण एक दूसरे से फैल रहा है। लोग इस दौरान सावधानी पूर्वक रह रहे हैं, लेकिन सतना के इस प्लांट में मौत बांटने का काम चल रहा है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here