चेकअप कराकर लौट रहे थे लोग, डिवाइडर से टकराई एम्बुलेंस, 7 की मौत

0
79

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में सोमवार सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है,जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि एम्बुलेंस ड्राइवर को नींद आने के कारण ये हादसा हुआ है। एम्बुलेंस दिल्ली से बरेली के लिए आ रही थी। रास्ते में डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में एम्बुलेंस सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई है। घटना फतेहगंज पश्चिमी क्षेत्र की है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: ट्रैफिक हेडकांस्टेबल ने लगाई फांसी – ACP के नाम से ठगी

एसएसपी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक एम्बुलेंस दिल्ली से आ रही थी जिसमें छह लोग बैठे थे। सभी पीलीभीत के रहने वाले हैं। ये लोग दिल्ली से चेकअप करा लौट रहे थे।ये एम्बुलेंस दिल्ली से आते समय डिवाइडर पार करके सामने से आ रहे केन्टर से जा टकराई। हादसे में गाड़ी में बैठे सभी सात लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़ें-  सेट टॉप बॉक्स सुधारते हुए फोन पर कर रहा था बात, करंट लगने से मौत

हादसे में मरने वालों की पहचान करके इनके परिवार वालों को सूचित कर दिया गया है। मरने वाले में छह लोग पीलीभीत के रहने के रहने वाले हैं जबकि एम्बुलेंस का ड्राइवर बरेली के भोजीपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here