फ्री फायर गेम की लत, बेटे ने उड़ाए 1.70 लाख रुपये

0
71

बालाघाट: मध्यप्रदेश के बालाघाट से 10 साल के बच्चे द्वारा अपने पिता के फोन पर फ्री फायर गेम खेलते हुए खाते से 1 लाख 70 हजार खाली कर देने का मामला सामने आया है। बेटा अपने पिता के मोबाइल पर गेम खेल रहा था और उन्ही के मोबाइल से ऑनलाइन पेमेंट कर दिया। मामले का खुलासा तब हुआ जब पिता ने खाते से पैसे उड़ जाने की शिकायत कोतवाली थाने में की। जांच में सामने आया कि इकलौते बेटे ने ही गेम की लत के कारण खाते से पैसे उड़ा दिए है।

ये भी पढ़ें- बैंक ऑफ न्यूयॉर्क की असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट ने की आत्महत्या

दरअसल, 10 साल के बच्चे ने अपने पापा का मोबाइल लेकर फ्री फायर गेम खेलने लग गया। उसे फ्री फायर गेम की लत इतनी अधिक लगी कि उसने इस गेम में फायर इक्विप्मेंट और आईडी खरीदने के लिए यूपीआई कोड बनाकर अपने ही पापा के बैंक अकाउंट से 1 लाख 70 हजार रुपये खाली कर दिए। इस बात से अनजान पिता ने अपने खाते से लगातार पैसे खाली होने की शिकायत पुलिस में की। जब पुलिस ने जांच की तो सामने आया कि शिकायतकर्ता का 10 साल का इकलौता बेटा ही 1 साल से पैसे खाली कर रहा था। हालांकि पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 64 हजार रुपये वापस करा दिए है, बाकी पैसों के लिए प्रयास किया जा रहा है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here