वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन वाले मैसेज से सावधान, निजी जानकारी हो सकती है लीक

0
121

नई दिल्ली: देश में 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगना शुरू हो गई है। इसके लिए 18 से 45 साल तक के लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाकर ऑनलाइन स्लॉट बुक करना पड़ रहा है। सुविधाएं जितनी ऑनलाइन होती जा रही है, साइबर ठग भी तेजी से सक्रिय होते जा रहे है। अब वैक्सीनेशन के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का फायदा भी साइबर ठग उठाने लगे हैं।

ये साइबर अपराधी फर्जी मैसेज भेजकर ऐप के जरिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए कह रहे हैं और लोगों को शिकार बना रहे हैं। वैक्सीन के लिए अपना नाम दर्ज कराने की पेशकश करने वाले इन मैसेज से आपको सावदान रहने की जरूरत है।

साइबर ठग आधार जैसी संवेदनशील व्यक्तिगत जानकारी एकत्र कर सकते हैं और आपके आधार से जुड़े बैंक खाते से अनधिकृत लेनदेन करने के लिए ओटीपी मांग सकते हैं। ऐसी कोई भी गोपनीय जानकारी किसी से साझा ना करें। वैक्सीन के बारे में किसी भी जानकारी के लिए सरकार की वेबसाइट पर जाएं और दिशा-निर्देशों का पालन करें।

कुछ दिनों पहले संघीय साइबर सुरक्षा एजेंसी ने भी आगाह किया था कि फर्जी कोविड-19 टीका पंजीकरण एसएमएस भेज उपयोगकर्ता के एंड्रॉयड फोन में सेंध लगाकर उनके डाटा तक पहुंच बनाई जा रही है। एजेंसी के मुताबिक नुकसानदेह एसएमएस के पांच प्रकारों का पता चला है। इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम (सीईआरटी) ने पिछले दिनों जारी अपने सार्वजनिक परामर्श में कहा, ‘खबर मिली है कि फर्जी एसएमएस संदेश भेजकर गलत तरीके से दावा किया जा रहा है कि उनके द्वारा प्रस्तुत ऐप से भारत में कोविड-19 टीके के लिए पंजीकरण कराया जा सकता है।’

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here