‘The Kashmir Files’ के नाम पर ठगी, लिंक भेजकर खाता खाली कर रहे अपराधी

0
191

नई दिल्ली: डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ की इन दिनों हर तरफ चर्चा हो रही है। प्रधानमंत्री से लेकर बॉलीवुड स्टार्स तक ने इस फिल्म की तारीफ की है। वहीं, लोगों में भी इस फिल्म को लेकर काफी उत्साफ है। इसके सभी शो हाउसफुल चल रहे है। फिल्म की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए अब अपराधी भी सक्रिय हो गए हैं और फिल्म की आड़ में लोगों से ठगी करने की वारदातों को अंजाम देने की कोशिश में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ें- सरकारी नौकरी के नाम पर ठगे 6 लाख, बनाया फर्जी जॉइनिंग लेटर और आईकार्ड

साइबर ठग लोगों को फ्री में यह फिल्म दिखाने का झांसा देकर मोबाइल फोन हैक कर रहे हैं और उनके खातों से पैसे निकाल कर ठगी कर रहे हैं। इसको लेकर साइबर पुलिस ने लोगों को अलर्ट किया है। पुलिस ने लोगों को इस तरह के लिंक से सतर्क रहने की अपील की हैं। साइबर ठगों ने कश्मीर फाइल्स का लिंक भेजकर ठगी का नया तरीका निकाला है।

ये भी पढ़ें- भिंड और बालाघाट SP को मिला अतिरिक प्रभार

नोएडा जोन के डीसीपी रणविजय सिंह ने बताया कि दिल्ली में कई लोगों के पास कश्मीर फाइल्स नाम के लिंक आए और जब उन्होंने लिंक पर क्लिक किया तो उनके खाते से रुपये निकाल लिए गए। साइबर अपराधी निशुल्क फिल्म दिखाने का झांसा दे रहे हैं और मोबाइल फोन पर लिंक भेज रहे हैं। यह लिंक आते ही जब कोई इसे खोल रहा है तो उसका मोबाइल हैक हो जाता है और खाते से पैसे निकलने लगते हैं।

ये भी पढ़ें- पूजा-पाठ के नाम पर महिला से ठगी, डेढ़ किलो सोना लेकर फरार हुआ बदमाश

इस बात का संज्ञान लेते हुए दिल्ली पुलिस और नोएडा पुलिस ने लोगों को सतर्क किया है कि ऐसे लिंक और साइबर अपराधियों के झांसे में ना आए। देश के कई हिस्सों में इस तरह के ठगी के मामले सामने आए हैं। उन्होंने कहा कि अगर लोग अलर्ट रहेंगे तो कोई ठगी नहीं हो पाएगी।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here