AC रिपेयर करने के लिए कस्टमर केयर से निकाला नंबर, खाते से उड़े एक लाख रुपये

0
96

पानीपत: हरियाणा के पानीपत में एक उधमी ऑनलाइन फ्रॉड का शिकार हो गया। AC सर्विस कराने के लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर निकालकर कॉल किया। इस नंबर पर कॉल करते ही वह जालसाज से कनेक्ट हो गया। जालसाज ने उसे बातों में उलझाकर उसके खाते से एक लाख रूपये निकाल लिए। ठगी का अहसास होने पर उद्यमी ने पुलिस में इसकी शिकायत की।

ये भी पढ़ें- पत्थर से कुचलकर युवक की हत्या, मैदान में पड़ा मिला शव

पुराना औद्योगिक थाना पुलिस को दी शिकायत में कारपेट उधमी मनोज कुमार शर्मा ने बताया कि वह विराट नगर पानीपत का रहने वाला है। 6 अप्रैल को AC सर्विस कराने के लिए उसने गूगल से कस्टमर केयर नंबर निकाला। कॉल उठाने वाले शख्स ने उससे कहा कि सर्विस रजिस्ट्रेशन के लिए वे मैसेज के जरिए एक लिंक भेज रहे हैं, उस पर क्लिक कर 10 रूपये का भुगतान कर दें।

ये भी पढ़ें- महिलाओं के अश्लील फोटो बनाकर करता था ब्लैकमेल, Youtube से सीखा तरीका

मनोज ने उक्त लिंक पर क्लिक कर 10 रुपये का भुगतान कर दिया। भुगतान होने के बाद कथित कस्टमर केयर वालों ने कहा कि अब उसके पास सर्विस ब्यॉय की कॉल आएगी, जिसे वह लिंक और ओटीपी शेयर कर दें। इनसे बातचीत होने के तुरंत बाद दूसरे नंबर से कॉल आई। उसने लिंक व ओटीपी मांगा। जैसे ही उससे ये दोनों चीजें शेयर की, उसके खाते से एक ही बार में 99 हजार 999 रुपये उड़ गए।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here