इंदौर पुलिस की वेबसाइट हैक, लिखा ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ और ‘फ्री कश्मीर’ का नारा

0
624

इंदौर: इंदौर पुलिस की वेबसाइट (indore police website hack) मंगलवार को हैक हो गई है। हैक होने के बाद वेबसाइट पर ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ (pakistan zindabad)के साथ फ्री कश्मीर का नारा भी लिखा गया था। इतना ही नहीं, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को लेकर भी अभद्र टिप्पणी की गई है और देश का नक्शा भी गलत लगा दिया गया है। सूचना मिलते ही इस साइट को तुरंत ब्लॉक कर स्पेशलिस्टों की टीम इसको दुरुस्त करने में जुट गई है।

ये भी पढ़ें- Facebook के बाद Whatsapp पर सेंधमारी, अकाउंट हैक कर मांग रहे पैसे

बताया जा रहा है कि मोहम्मद बिलाल (Mohammad Bilal) नामक पाकिस्तानी हैकर (Pakistani hacker) ने यह काम किया है। वेबसाइट में भी वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के नाम के आगे हैक्ड बाय मोहम्मद बिल्ला लिखा आ रहा है। हैकर्स ने मध्यप्रदेश के डीजीपी (Madhya pradesh DGP) और इंदौर आईजी (Indore IG) की प्रोफाइल की जगह तिरंगे झंडे (Tiranga) को आपत्तिजनक रूप में लगाया।

ये भी पढ़ें- ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले सावधान! दो हैकर्स ने ई-कॉमर्स कंपनियों को लगाया करोड़ों का चूना

इधर क्राइम ब्रांच इंदौर (crime branch indore) के एडिशनल एसपी गुरु पाराशर के मुताबिक जिस आईपी ऐड्रेस से वेबसाइट के साथ छेड़छाड़ की है उसे ट्रेस किया जा रहा है। अभी वेबसाइट को पूरी तरह से ब्लॉक कर दिया गया है। वेबसाइट को सुधारने का काम भी तेजी से चल रहा है। स्पेशल टीम वेबसाइट को रिकवर करने में जुटी है।

ये भी पढ़ें- ट्रेन में युवती की हत्या मामले में बड़ा खुलासा: सागर ने दी थी धमकी- शादी करलो नहीं तो जान से मार दूंगा

इससे पहले 2018 में इस पाकिस्तानी हैकर ने आंध्रा यूनिवर्सिटी की वेबसाइट को हैक (Andhra University website hack) किया था जबकि उसी साल गोवा भाजपा (Goa BJP) की वेबसाइट हैकिंग में भी उसका हाथ था। बिलाल ने 2019 में दिल्ली भाजपा (Delhi BJP) की वेबसाइट हैक कर पाकिस्तान और कश्मीर जिंदाबाद लिखा गया था। इसमें उसने गुजरात के गोधरा कांड की याद दिलाते हुए लिखा था- 27 फरवरी याद है न।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here