शेयर बाजार में निवेश के नाम पर ठगी, रकम दोगुना करने का लालच देकर लेते थे पैसा

0
213

इंदौर: इंदौर के पास राऊ पुलिस ने ऐसे गैंग का पर्दाफाश किया है, जो लोगों को पैसे दो से तीन गुना करने का लालच देकर उनके साथ ठगी करता था। गैंग के सदस्य लोगों को फोन कर शेयर बाजार में निवेश करने के नाम पर पैसा लेते थे। एक महीने में ये गैंग पांच करोड़ रुपये की ठगी कर चुका है। पुलिस ने गैंग के 14 लोगों को गिरफ्तार किया है, जबकि मुख्य आरोपी पूजा थापा अभी फरार हैं।

ये भी पढ़ें – डेंटल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग, रेप के मामले में पीड़िता को ही सुनाई सजा

पुलिस के मुताबिक़, गैंग के सदस्य अलग-अलग वेबसाइट से लोगों के नंबर निकालकर उन्हें कॉल करते और शेयर बाजार में निवेश करने की बात कहते। इस दौरान ये लोग पैसा दो से तीन गुना करने का लालच देते। ये सुन लोग इनकी बातों में आ जाते और इन्हें पैसा देते। पैसा मिलने के बाद ये फोन बंद कर लेते।

ये भी पढ़ें – डेंटल कॉलेज में छात्र के साथ रैगिंग, रेप के मामले में पीड़िता को ही सुनाई सजा

पुलिस को इस गैंग के बारे में उस समय जानकारी मिली, जब असम रायफल के रायफलमैन सौरभ मिश्रा ने ईमेल के जरिए शिकायत की थी। 15 अप्रैल को अपनी शिकायत में सौरभ मिश्रा ने बताया कि उसके पास शेयर बाजार में निवेश के नाम पर फोन आया था, जिसमें उससे रकम तीन गुना करने की बात कही गई थी। उनकी बातों में आकर उसने 3.78 लाख रुपये दे दिए थे लेकिन अब उनका कोई पता नहीं है। एक महीने में इन लोगों ने 368 लोगों को शिकार बनाया है।

ये भी पढ़ें – बेटी की पढ़ाई के लिए पिता ने जुटाए थे पैसे, भाई ने हड़पे तो दे दी जान

इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने जब जांच की तो गैंग का खुलासा हुआ। गिरफ्तार आरोपियों के पास से 13 लाख नकद सहित 1 करोड़ 85 लाख की संपत्ति और गाड़ियां जब्त की गई है। पुलिस को इनके परिचित, रिश्तेदार आदि के 12 से ज्यादा बैंक खाते मिले हैं, जिन्हें पता भी नहीं था कि उनके खातों में धोखाधड़ी की रकम आ रही है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here