छतरपुर के एसडीओ के खिलाफ इंदौर में आईटी एक्ट के तहत इसलिए मामला हुआ दर्ज।

0
108

छतरपुर वन विभाग में पदस्थ एसडीओ के खिलाफ इंदौर के भंवरकुआं थाने में आईटी एक्ट की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोप है कि वन विभाग के अधिकारी ने अपनी पत्नि के फेसबुक आईडी को हैक किया था और वन विभाग के एसडीओ ओमप्रकाश बिडारे उनकी पत्नि के बीच तलाक का केस कोर्ट में चल रहा है। वही पीड़ित पत्नि ने फेसबुक आईडी के हैक किये जाने के मामले को लेकर भंवरकुआं थाने में फेसबुक आईडी हैक होने की शिकायत की थी।

शिकायत के बाद मामला सायबर सेल पहुंचा ।जहां जांच में खुलासा हुआ कि वन विभाग के अधिकारी पति ने ही पत्नी की फेसबुक आईडी को हैक किया था और वो ही पिछले कुछ समय से अपनी पत्नि के एफबी अकाउंट को हैंडल कर रहा था।इस मामले के सामने आने के बाद पत्नि ने पति के खिलाफ आईटी एक्ट की धाराओ के तहत प्रकरण दर्ज करवाया है।

भंवरकुंआ थाना पुलिस ने बताया कि शिकायतकर्ता मूलतः बड़वानी की रहने वाली है और सायबर हेल्पलाइन में उन्होंने शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी फेसबुक आईडी को किसी के द्वारा हैक कर उसका उपयोग किया जा रहा है। जिसके बाद जांच में पता चला कि उनके पति द्वारा उनकी एफबी आई उपयोग की जा रही है। जिसके बाद आईटी एक्ट के तहत अधिकारी पर प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here