सैल्यूट आपको: बुजुर्ग महिला को गोद में उठा वैक्सीन लगवाने ले गया जवान

0
173

नई दिल्ली: कोरोना काल में पुलिस एक बार फिर फ्रंटलाइन पर रहकर अपने ड्यूटी कर रही है। कोरोना कर्फ्यू में जहां पुलिस नियम तोड़ने वालों के खिलाफ सख्त नजर आ रही हैं, तो वहीं जरूरतमंद और असहाय लोगों की मदद कर रही है। इस दरियादिली की एक मिसाल दिल्ली पुलिस के कांस्टेबल कुलदीप सिंह ने पेश की है।

दिल्ली के कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन में तैनात कुलदीप सिंह एक वृद्ध महिला को वैक्सीन लगवाने के लिए अपनी गोद में उठाकर ले गए। महिला को पीपीई किट पहनाकर वैक्सीन लगवाने के बाद घर वापस भी छोड़कर गए। उनकी ये तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

82 साल की शैला डिसूजा मोरी गेट मेन रोड पर दूसरे फ्लोर पर रहती हैं। प्रेसेंटेशन कॉन्वेंट से रिटायर्ड अंग्रेजी टीचर को कुलदीप मैडम डिसूजा के नाम से जानते हैं। मैडम डिसूजा अविवाहित हैं। कई साल से उनके साथ एक केयरटेकर भी रहती है जो खुद भी बुजुर्ग हो गई हैं।

बीट एरिया में रहने की वजह से कुलदीप कभी कभार मैडम डिसूजा का हाल पूछने चले जाया करते थे। एक दिन वो वहां गए तो बातचीत में कुलदीप ने बताया कि उन्हें वैक्सीनेशन की दोनों डोज़ लग चुकी हैं। इस पर मैडम डिसूजा ने कुलदीप से इच्छा जताई कि वे वैक्सीनेशन कराना चाहती हैं.।

कुलदीप ने इस संबंध में कश्मीरी गेट पुलिस स्टेशन के एसएचओ धर्मेंद्र से बात की। इसके बाद कुलदीप ने मैडम डिसूजा को गोद में लेकर सीढ़ियों से नीचे उतारा और अपने वाहन से अरुणा आसिफ अली अस्पताल ले गए। अस्पताल में वैक्सीनेशन होने के बाद कुलदीप मैडम डिसूजा को गोद में ही उठाकर उनके घर में छोड़ कर आए।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here