कोपल ने मैसेज करके बुलाया था रुद्राक्ष को और मिलने के लिए गेट तक आ गई थी

0
1925

इंदौर, रविवार तड़के फिर घर से भागने के प्रयास में असफल हुए डीपीएस के छात्र रुद्राक्ष और सत्य साईं विद्या विहार की छात्रा कोपल जोशी के मामले में अब नया खुलासा हुआ है।

रुद्राक्ष के मोबाइल रिकॉर्ड के मुताबिक जो जानकारी सामने आई है उसके अनुसार शनिवार रविवार की दरमियानी रात 3 बजे के करीब कोपल ने खुद मैसेज कर रुद्राक्ष को मिलने के लिए बुलाया था। मोटरसाइकिल लेकर पहुंचे रुद्राक्ष से मिलने कोपल गेट तक आ गई थी। जब गेट खुलवा कर रुद्राक्ष उसे बाहर लाने की तैयारी में था तभी गार्ड की नजर कोपल पर पड़ी। शंका होने पर उसने रुद्राक्ष से मास्क हटाने को कहा और जैसे ही उसने मांस्क हटाया गॉड उसे पहचान गया और उसने उसका हाथ पकड़ कर चिल्लाना शुरू कर दिया। यह नजारा देख कोपल वहां से भाग निकली। इसी दौरान रुद्राक्ष ने गार्ड को ₹500 देने की भी कोशिश की। इसके बाद गार्ड कॉलोनी के ही एक अन्य सुरक्षा गार्ड के साथ रुद्राक्ष को खींच कर कोपल के पिता धीरज जोशी के पास ले गया।

यहां पर धीरज जोशी उनके एक मित्र कमल गोयल, गार्ड पीटर एक अन्य गार्ड ने मिलकर रुद्राक्ष की जमकर पिटाई की और उसे मार मार कर अधमरा कर दिया। इस दौरान वहां खड़ी कामदार परिवार की कार तथा एक अन्य कार को भी नुकसान पहुंचा। जब रुद्राक्ष की बुरी तरह पिटाई की जा रही थी तब कोपल को उसके परिजनों ने घर के अंदर बंद कर दिया था। ‌ रुद्राक्ष जब अधमरा होकर नीचे गिर गया तब इन लोगों ने पुलिस को सूचित किया। ‌‌

इस मामले में सोमवार को रुद्राक्ष की शिकायत पर कोपल जोशी के माता पिता, कॉलोनी के दोनों कार्ड तथा कुछ अन्य लोगों के खिलाफ अलग-अलग धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है। रविवार को इसी मामले में कोपल की शिकायत पर रुद्राक्ष के खिलाफ पास्को एक्ट सहित कई धाराओं में प्रकरण दर्ज किया गया था। रुद्राक्ष के परिजनों के खुलासे के बाद कोपल के माता पिता और उसकी पिटाई में शामिल अन्य लोगों की परेशानी बढ़ गई है इन लोगों के खिलाफ गंभीर धाराओं में प्रकरण दर्ज हुआ है। ‌‌

सूत्रों के मुताबिक रविवार के घटनाक्रम के बाद कॉलोनी के रहवासियों ने जोशी परिवार को यह स्पष्ट कर दिया है कि वे परिसर का माहौल खराब नहीं होने देंगे । उन्होंने स्पष्ट तौर पर कहा कि आपको कोपल पर अंकुश लगाना चाहिए।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here