स्कूली बच्चों से भरी मैजिक पलटी, ड्राइवर की मौके पर मौत

0
139

उज्जैन: मध्य्प्रदेश केउज्जैन में एक दुखद घटना होने की खबर सामने आई है, जिसमें स्कूली बच्चों से भरी टाटा मैजिक पलट गई। इस घटना में जहां ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई है तो, वहीं मैजिक में सवार करीब 18 बच्चे घायल हुए है जिनका इलाज जारी है।

घटना देवास रोड पर धतरावदा गांव के समीप करीब दिन के ढाई बजे की है। मदर लेंड स्कूल के बच्चे टाटा मैजिक में सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे। तभी बीच रास्ते में अचानक टाटा मैजिक पलटी खा गई। हादसा इतना भीषण था कि मैजिक चालक की मोके पर ही मौत हो गई। वहीं, मैजिक में सवार 18 बच्चे घायल हो गए है, जिन्हें एम्बुलेंस के जरिये जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जिला अस्पताल में बच्चों का इलाज चल रहा है।

बताया जा रहा है कि दुर्घटना के समय मैजिक चालक ने शराब पी रखी थी। हादसे की खबर मिलते ही उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह और एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने जिला अस्पताल पहुंचकर घायल बच्चो की कुशलता की जानकारी ली। सभी घायल मासूम खतरे से बाहर बताए जा रहे है। कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि घटना की जांच करवाई जा रही है, जो भी दोषी होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here