इंदौर जिला प्रशासन, पुलिस विभाग और नगर निगम के संयुक तत्वाधान से AICTSL में सेफसीटी कार्यक्रम के अंतर्गत बस ड्राइवर और कंडक्टरों के लिये ओरिएंटेशन प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।इस मौके पर वन स्टॉप सेंटर प्रशासक औऱ नोडल अधिकारी सेफसीटी कार्यक्रम, डॉ.वंचना सिंह परिहार ने कार्यक्रम ने महिला सुरक्षा को लेकर शपथ दिलवाई।वही डॉक्टर परिहार द्वारा पिक्चराइज़ड प्रेजेंटेशन के माध्यम से महिलाओं के साथ होने वाली घटनाओं को बताते हुए उनकी सुरक्षा मे बस ड्राइवर औऱ कंडक्टरों की क्या भूमिका होना चाहिए इस पर चर्चा की गई।