इंदौर: एक फल कारोबारी के घर के बहार खड़ी स्कॉर्पियो कार को एक युवक आग लगाकर भाग निकला।आग लगने से गाड़ी आगे से पूरी तरह जल गई। जब पास के लोगो ने गाड़ी में आग लगते देखा तो तुरंत ही उसे बुझाया। वहीं, आग लगते हुए एक युवक सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ हे। अब पुलिस फुटेज में नजर आ रहे अज्ञात युवक आरोपी की तलाश कर रही हे। घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिस की बात सामने आई है।
घटना द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के प्रजापत नगर की है। यहां रहने वाले फल कारोबारी की स्कॉर्पियो कार घर के बहार खड़ी रहती हे, जिसको एक अज्ञात युवक आग लगाकर भाग निकला ।घटना के पीछे की वजह पुरानी रंजिश बताई जा रही है। वहीं, पास में लगे CCTV कैमरे में आग लगाने वाला युवक कैद हो गया है। वीडियो के आधार पर पुलिस युवक की पहचान में जुट गई है।



