शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती, प्रेमी ने जहरीला इंजेक्शन देकर कर दी हत्या

0
49

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में हुई 22 वर्षीय युवती की मौत के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। युवती को उसी के प्रेमी ने जहरीला इंजेक्शन देकर मार दिया। युवक ने युवती की हत्या इसलिए की, क्योंकि वह उसपर शादी करने का दबाव बना रही थी। एक प्राइवेट अस्पताल में नौकरी करने के दौरान दोनों का प्रेम-प्रसंग शुरू हुआ था। दिलहाल पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है।

दरअसल, पुलिस ने बताया कि, उन्हें सूचना मिली थी कि क्वार्सी थाना इलाके के जीवनगढ़ के एक घर में युवती की संदिग्ध परिस्थिति में लाश पड़ी हुई है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव बरामद किया। पुलिस ने मौके से दो सीरिंज बरामद की है। प्रथम दृष्टया ये प्रतीत हो गया था कि घटनास्थल पर एक से ज्यादा लोग रहे।

युवती के परिजनों का कहना है कि, युवती का किसी रिजवान नाम के युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। निजी अस्पताल में दोनों काम करते थे. युवती रिजवान पर शादी करने का दबाव बना रही थी। वहीं आरोपी रिजवान ने अपना जुर्म कुबूल करते हुए बताया कि ओवरडोज इंजेक्शन में कुछ मिलाकर युवती को लगा दिया था। इसके बाद उसकी मौत हो गई है।

 

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here