प्रेमी के साथ लिव इन में रह रही थी युवती, सुनसान सड़क पर बेसुध हालत में मिली

0
88

नागौर: राजस्थान के नागौर में 27 मार्च की आधी रात को एक युवती सुनसान सड़क पर बेसुख हालत में पड़ी हुई थी। युवती को इस हालत में देख वहां हड़कंप मच गया। लोगों ने तुरंत इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और युवती को अस्पताल पहुंचाया। युवती के शारीर पर चोट के भी निशान थे। युवती की हालत देखते हुए दोकोत्र्स ने उसे जोधपुर रेफर कर दिया। यहां इलाज के बाद युवती को होश आ गया। जोधपुर में डॉक्टर्स ने बताया कि लड़की नशे में धुत थी। ओवरडोज के कारण बेहोश हुई।

ये भी पढ़ें- शादी के लिए दबाव बना रही थी युवती, प्रेमी ने जहरीला इंजेक्शन देकर कर दी हत्या

होश में आने के बाद युवती ने पुलिस को बताया कि, उसका नाम ख़ुशी है। मूलरूप से वह उत्तर प्रदेश के गोरखपुर की रहने वाली हैं। एक साल से वह नागौर के ही एक युवक के साथ लिब इन में रह रही थी। रविवार रात उसने शराब पी रखी थी। शराब ज्यादा हो गई थी तो चौराहे पर उसने एक बाइक सवार से लिफ्ट मांगी। उसे बस इतना ही याद है, इसके बाद वह बेहोश हो गई थी और उसे यहां होश आया है।

ये भी पढ़ें- भाई का कफन बन गई बहन की दी हुई चादर, लोकायुक्त की गंदी हरकत

उसका कहना है कि सड़क पर गिरने के कारण चोटें लगी। उसके साथी के बारे में पूछे जाने पर खुशी ने बताया कि फेसबुक पर उसकी दोस्ती सुरेश से हुई थी। बातचीत के बाद दोनों में प्यार हो गया और वह नागौर आकर उसके साथ लिव इन में रहने लगी। सूचना मिलने पर सुरेश युवती के पास पहुंचा। फिलहाल युवती ने किसी के भी खिलाफ शिकायत दर्ज नहीं कराई है।

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here