सिंगरौली से लोकायुक्त की कार्यवाही में एक पटवारी को 15 हज़ार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है।पटवारी पटवारी अनुभव तिवारी 28 लोगों के जमीन नामांतरण के एवज में 56 हजार रिश्वत की मांग की थी।जिसकी पहली किस्त 15000 का रुपए लेते हुए लोकायुक्त ने उसे दबोच लिया।
दरअसल फरियादी जितेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले के पीपरखाड़ा हल्का पटवारी अनुभव तिवारी ने नामांतरण के एवज में 28 व्यक्तियों से प्रति व्यक्ति 2 हजार की मांग की थी।जिसकी शिकायत जितेंद्र तिवारी ने लोकायुक्त से की।शिकायत के आधार पर लोकायुक्त ने टीम गठित कर योजनाबद्ध तरीके से जाल बिछाया और पटवारी को 15 हजार लेते रँगे हाथों पकड़ लिया।आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।



