प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर मूकबधिर ने लगाई थी आग, बोला- अंतिम सांस तक झूठ नहीं बोलूंगा

0
71

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में बुधवार को एक मूक्मधिर ने खुद को आग लगा ली थी और फिर प्रेमिका एक घर में घुसकर उसे भी गले लगा लिया था। इस मामले पर अब मूकबधिर ने खुलासा किया है। साइन लैंग्वेज में दिए अपने बयान में उसने बताया कि, प्रेमिका के शादी से इनकार करने पर उसने खुद को आग लगाई है। इस घटना में दोनों गंभीर रूप से झुलस गए हैं।

पुलिस को दिए बयान में मूकबधिर ने बताया कि उसने खुद ही पूरी वारदात को अंजाम दिया है। इसमें लड़की या उसके परिवार का कोई हाथ नहीं है। पेट्रोल डालने के बाद ही वह लाइटर हाथ में लिए हुए था। घर में भीतर घुसते ही खुद ही आग भी लगा ली थी। उसने कहा कि मैं भले ही मर जाऊं लेकिन अंतिम सांस तक झूठ नहीं बोलूंगा।

दरअसल, खुद को आग लगाने वाला मूकबधिर युवक विजर राजस्थान के जयपुर का रहने वाला है। वह शादी-शुदा है और उसका एक बेटा भी है। पत्नी से उसकी अनबन चलती है। चार साल पहले फेसबुक के जरिए उसकी दोस्ती उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली मूकबधिर युवती से हुई थी। इनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। दोनों घंटों वीडियो कॉल पर बातें करते रहते थे।

विजय के शादीशुदा होने के कारण युवती ने शादी से इनकार कर दिया। यहां तक कि, युवती के पिता ने फोन पर बात करने पर भी रोक लगा दी। इससे आहत होकर वह युवती के घर पहुंचा और पेट्रोल छिड़ककर खुद को आग लगा ली। इसके बाद प्रेमिका के घर में घुसा और उसे भी गले लगा लिया।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here