रतलाम: बीते दिन राजस्थान से पकड़े गए सूफा संगठन के तीन आतंकियों की गिरफ्तारी का मध्यप्रदेश कनेक्शन सामने आया है। तीनों आतंकी रतलाम के रहने वाले है, जिसके बाद पुलिस ने रतलाम में कई जगह छापेमारी की थी। अब इन आतंकियों के घरों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन ने आरोपी जुबेर सैफुल्ला और अल्तमस के घरों को तोड़ा है। इसके अलावा मोहन नगर में इमरान खान के मकान को तोड़ा गया।
ये भी पढ़ें- बचपन की सगाई बनी परेशानी, अब पुलिस थाने के चक्कर काट रही युवती
मध्यप्रदेश में अप्राशियों के खिलाफ सरकार सख्त है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सख्त निर्देश दिए है कि अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनकी संपत्तियों नेस्तनाबूद कर दिया जाए। इसी कड़ी में रतलाम में इन आतंकियों के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।
ये भी पढ़ें- पार्टी करने गए दो युवकों की सड़क हादसे में मौत,कम्पनी से छुट्टी लेकर गए थे
गौरतलब है कि, बुधवार देर रात राजस्थान के निंबाहेड़ा से पुलिस ने तीन आतंकियों को गिरफ्तार किया था। इन कार से पुलिस को 10 किलो RDX, टाइमर और बम बनाने का सामान मिला था। ये आतंकी जयपुर में सीरियल ब्लास्ट करने वाले थे। निंबाहेड़ा में ये बम बनाकर दूसरे गैंग का सौंपने वाले थे, ताकि जयपुर को दहला सके। इससे पहले इन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



