रायपुर: छत्तीसगढ़ के रायपुर में 12 साल पुरानी प्रेम कहानी का दर्दनाक अंत हो गया। पुलिस की आपातकालीन सेवा डायल-112 की एक महिला कर्मचारी की उसी के प्रेमी ने हथौड़ा और ब्लेड मारकर हत्या कर दी। इसके बाद खुद भी उसने उसी कमरे में फांसी लगा ली। सूचना मिलने पर जब तक पुलिस मौके पर पहुंची, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें- 10 साल के बच्चे पर कुत्तों ने किया हमला, कुर्सी पर बैठकर देखता रहा मालिक
मामला पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र का है। मृतका अर्चना साहू पांच साल से डायल 112 में काम कर रही है। आरोपी कमलेश साहू और अर्चना के बीच पिछले 12 सालों से प्रेम प्रसंग था। बताया जा रहा है कि कुछ समय से कमलेश अर्चना के किसी अन्य व्यक्ति से संबंधों को लेकर शक था। इस बात से वह काफी परेशान रहता था। दोनों के बीच इस बात पर विवाद भी हो चुका था।
ये भी पढ़ें- मासूम को बेरहमी से पीटती है सौतेली मां, करवाती है घर के काम
इसी शक के चलते मंगलवार रात कमलेश अर्चना के घर पहुंचा। दोनों के बीच फिर विवाद हुआ। शोर सुनकर पड़ोसियों की भी नींद खुल गई। उन्होंने दोनों को समझाने का भी प्रयास किया लेकिन कमलेश के सिर पर खून सवार था। कमलेश ने अंदर से दरवाजा बंद किया और अर्चना पर हथौड़े व ब्लेड से वार कर उसकी हत्या कर दी। फिर खुद भी फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।



