जयपुर: राजस्थान के जयपुर में एक तेंदुएं ने पांच लोगों पर हमला कर उन्हें घायल कर दिया। घायलों में एक 10 साल का बच्चा भी शामिल है। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद तेंदुएं को पकड़ा गया। शोर मचाने के बाद तेंदुआ यूनिवर्सिटी में घुस गया था।
ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर घरवालों से बोली- आत्महत्या कर ली, एक हफ्ते बाद खुला राज
चंदवाजी इलाके में देर रात एक तेंदुआ घुस गया। उसकी दहाड़ सुन ग्रामीण दहशत में आ गए। इस दौरान तेंदुएं ने अपने माता-पिता के पास सो रहे 10 साल के बच्चे पर हमला कर दिया। जब उसके पिता बचाने दौड़े तो उनका हाथ चबाकर हड्डियां निकाल दी। वहीं, बच्चे की मां सिर और पीट पर भी पंजा मार बुरी तरह से जख्मी कर दिया।
ये भी पढ़ें- पति की हत्या कर घरवालों से बोली- आत्महत्या कर ली, एक हफ्ते बाद खुला राज
जब ग्रामीणों ने शोर मचाया तो तेंदुआ अपेक्स यूनिवर्सिटी में जा घुसा। यहां चौकीदार और एक अन्य युवक पर हमला कर दिया। ग्रामीणों ने आदमखोर तेंदुएं के घुसने की सूचना टीम को दी। मौके पर पहुंची टीम ने रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। सुबह करीब साढ़े सात बजे ट्रेंकुलाइज के लिए शूट किया गया। करीब 8 बजे लेपर्ट को यूनिवर्सिटी से बाहर निकाला गया।



