भोपाल: मध्यप्रदेश के भोपाल में अफरा-तफरी ने एक परिवार ख़त्म कर दिया। बाइक पर अपने परिवार के साथ जा रही महिला भीड़ की टक्कर से सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। पति 10 मिनट तक लहुलुहान शव को अपने सीने से लगाए बैठा रहा। बच्चों की आंखों से भी आंसू नहीं रुक रहे थे लेकिन वहां मौजूद लोग घटना का वीडियो बनाते रहे।
ये भी पढ़ें- हत्या की गुथी सुलझाने के लिए पंडोखर सरकार की शरण में एमपी पुलिस, इशारे पर युवक गिरफ्तार
हादसा भोपाल के शाहजहांनाबाद इलाके में शुक्रवार सुबह करीब साढ़े 8 बजे हुआ। महिला पति और 2 बच्चों के साथ बाइक से रेलवे स्टेशन से जा रही थी। अचानक ताज-उल-मस्जिद के सामने एक ठेले में आग लग गई। आग से बचने भागी भीड़ बाइक से टकराई, जिससे महिला उछलकर सड़क पर गिर गई। इस दौरान पीछे से आ रही बस ने उसे कुचल दिया। महिला की मौके पर ही मौत हो गई। सड़क किनारे गिरे पति और बच्चे यह खौफनाक मंजर देखते रह गए।
ये भी पढ़ें- कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाकर पीते हुए कारोबारी ने बनाया वीडियो, बोला- पार्टनर खा गए पैसा
घटना के बाद ड्राइवर सीधे बस लेकर शाहजहानाबाद थाने पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि ताज-उल-मस्जिद के पास बस से महिला की मौत हो गई है। पुलिस मौके पर पहुंची तो काफी भीड़ जमा थी। पुलिस महिला को हमीदिया अस्पताल लेकर पहुंची, लेकिन काफी देर हो चुकी थी।



