इंदौर: इंदौर से फिर गुंडागर्दी का वीडियो सामने आया है। यहां सोमवार रात एक साँची पॉइंट पर बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया। बदमाश तलवार लेकर साँची पॉइंट में घुसे और दुकान संचालक पर हमला कर दिया। संचालक ने बड़ी मुश्किल से बदमाशों को दुकान के बाहर कर दरवाजा लगाया और जान बचाई। हमले की ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। इन्ही CCTV फुटेज के आधार पर पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है।
ये भी पढ़ें- सरकारी स्कूल के छात्रों का आरोप- ‘वंदे मातरम्’ बोलने पर डांटती है प्रिंसिपल, विरोध में लगाए नारे
वारदात देर रात करीब तीन बजे चोइथराम सब्जी मंडी की है। यहां नंद किशोर गुप्ता सांची पॉइंट संचालित करते हैं। मंडी क्षेत्र में होने से किसानों और हम्मालों की सुविधा के लिए दुकान 24 घंटे खुली रहती है। दुकान पर देर रात रोहित नाम का युवक बैठा हुआ था और कुछ ग्राहक भी मौजूद थे। इस दौरान एक बदमाश तलवार लेकर दुकान में घुसा और रोहित से रुपये मांगते हुए उसपर हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- बोरे में बंद मिला आधा कटा शव, इलाके में फैली सनसनी
दोनों के बीच झूमाझटकी भी हुई। बदमाश ने वहां उबल रही चाय के बर्तन पर तलवार मारते हुए उसे गिरा दिया और अन्य सामान भी तहस-नहस कर दिया। हालांकि जैसे-तैसे युवक ने अपनी जान बचाई और दुकान का गेट बंद कर लिया। इसके बाद लखन ने दुकान के बाहर बरामदे में रखे सामान में तोड़फोड़ कर दी।



