रिश्वत लेते ट्रैप दो अधिकारी, बिल भुगतान के एवज में मांगे थे रुपये

0
215

टीकमगढ़: मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भले ही रिश्वतखोरों को चेतावनी देते हुए उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की बात कह चुके हो लेकिन इसके बाद भी प्रदेश में रिश्वतखोरी कम नहीं हो रही है। हाल ही में टीकमगढ़ में लोकायुक्त ने दो अधिकारियों को 10 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए पकड़ा है। ख़ास बात तो ये है कि कल महिला धिकारी का हरतालिका तीज का व्रत था लेकिन वह रिश्वत लेने के लिए दफ्तर पहुंच गईं और ट्रैप हो गई।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: राजस्थान में रोज 17 महिलाओं-युवतियों से रेप- दुकान संचालक पर तलवार से हमला

जानकारी के मुताबिक़, रिटायर्ड सीएमएचओं के तकरीबन 43 लाख रुपए के बिल का भुगतान जिला कोषालय कार्यालय से किया जाना था, जिसके एवज में जिला कोषालय अधिकारी विभूति अग्रवाल और सहायक कोषालय अधिकारी शिवराम प्रजापति द्वारा रिश्वत की मांग की जा रही थी। इस पर शिकायतकर्त्ता पांच हजार रुपये रूपये दे चुका था लेकिन ये लोग उससे 10 हजार रुपये और मांग रहे थे। इससे परेशान होकर वह लोकायुक्त के पास पहुंचा।

ये भी पढ़ें- बातचीत करने से मना कटते थे परिजन, प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर दी जान

शिकायत मिलने के बाद लोकायुक्त ने मामले की जांच की। पुष्टि होने के बाद शिकायतकर्ता को रुपये लेकर अधिकारियों के भेजा। जैसे ही अधिकारियों ने रिश्वत के 10 हजार रुपये लिए, लोकायुक्त की टीम ने उन्हें रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने दोनों के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here