उज्जैन: मध्यप्रदेश के उज्जैन में दिल दहला देने वाली वारदात हुई है। यहां एक किराना व्यापारी की पत्नी और दो बेटियां फंदे से लटकी मिली। घटना में पत्नी और 6 साल की बेटी की मौत हो गई है, जबकि ढाई साल की बेटी की सांसे चल रही है, जिसे अस्पताल ले जाया गया।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: 10 साल के बच्चे को ज़िंदा नदी में बहाया – चायवाले ने की हिस्ट्रीशीटर की हत्या
तराना में सुनील परमार की घर के सामने ही किरण की दुकान संचालित करता था। बुधवार रात जब वह काम करके घर लौटा तो पत्नी को खोजते हुए पहली मंजिल पर पहुंचा। वहां देखा तो पत्नी और दोनों बेटियां फंदे से लटकी हुई थी। वह तुरंत तीनों को अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां पत्नी और बड़ी बेटी की मौत हो गई। वहीं, ढाई साल की बेटी का इलाज चल रहा है।



