जयपुर: राजस्थान के जयपुर में पुलिस ने वर्दी पहनकर घरों में लूटपाट करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने गैंग के चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। बदमाशों के पास से पुलिस को बैच लगी वर्दी और दो बाइक मिली है। चाय वाले को शक होने पर इस गैंग का खुलासा हुआ है। फिलहाल बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पूछताछ में लूट को लेकर कई बड़े खुलासे हो सकते हैं।
ये भी पढ़ें- दीवार के सहारे बनाई थी दीवार, गिरने से 9 मजदूरों की मौत
जानकारी के मुताबिक़, पुलिस की वर्दी पहनकर लूटपाट करने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। बदमाश मध्यप्रदेश के उज्जैन और रतलाम के रहने वाले हैं। गुरूवार शाम चारों बदमाश एक चाय की दुकान पर पहुंचे। यहां दुकान संचालक ने उनकी पोस्टिंग के बारे में पूछा तो बदमाशों ने खुद को CID में होना बताया। शक होने पर दुकान संचालक ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बदमाशों का पीछा किया और उन्हें पकड़ लिया। उनके पास से बैच लगी पुलिस की वर्दी और दो बाइक जब्त की गई है। पूछताछ में बदमाशों ने शहर के कई इलाकों में डरा-धमकाकर लोगों से रुपये वसूलने की बात कबूल की है। चारों बदमाश पिछले कई सालों से जयपुर में रह रहे थे।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म – धर्म छिपाकर दो बच्चे के पिता ने युवती को फंसाया
बदमाशों ने बताया कि शहर में गैस चुल्हा मरम्मत और कुर्सी-कम्बल बेचने का काम करते हैं। रुपयों की तंगी को मिटाने के लिए पुलिसकर्मी बनकर रुपए ऐंठने का प्लान बनाया। प्लान के तहत भूरानाथ और हेमंत दोनों पुलिस की वर्दी खरीदकर लाए। पिछले 6 दिनों से पुलिस वर्दी पहनकर शहर के विभिन्न इलाकों में लोगों को डरा-धमकाकर रुपये वसूलने लगे।
गैंग के सदस्य ऐसे घरों की जानकारी निकालते, जहां महिलाएं अकेली रहती हैं। ये लोग महिलाओं को CID पुलिस में होना बताते, घर के लोगों के बारे में जानकारी मांगते। फिर उनसे कहते कि आप लोगों के खिलाफ शिकायत मिली है। आप लोग गलत काम करते हो। पूरे घर की तलाशी लेनी होगी। बड़े अफसरों और पुलिस रेड का डर दिखाकर रुपयों की मांग करते। महिला के कॉल करने या विरोध करने पर वहां से बहाना बनाकर निकल जाते थे। नहीं तो झांसे में लेकर रुपये वसूलकर भाग निकलते।



