पुलिस पर ट्रैक्टर से हमला कर कुएं में धकेलने की कोशिश, कूदकर बचाई जान

0
49

झुंझुनूं: मां को पीटने वाले बेटे को पकड़ने गई पुलिस पर ट्रेक्टर से हमला कर दिया। आरोपी ने पुलिसकर्मियों पर ट्रेक्टर से हमला कर दिया। उसने ट्रेक्टर से जीप को टक्कर मारी और कुएं में धकेलने का प्रयास किया। पुलिसकर्मियों ने जीप से कूदकर अपनी जान बचाई। इस घटना में तीनों पुलिसकर्मी घायल हुए है। घटना राजस्थान के झुंझुनू की रात एक बजे की है।

ये भी पढ़ें- पुलिस की वर्दी पहनकर दिखाते थे रौब, घर में घुसकर करते थे लूटपाट

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस बुधवार देर रात मारपीट के आरोपी को पकड़ने पहुंची थी। इस दौरान आरोपी ने पुलिस की जीप पर ट्रेक्टर से हमला कर दिया। उसने जीप को ट्रैक्टर से टक्कर मार-मारकर 8 से 10 फीट तक घसीट दिया और कुंए में धकेलने की कोशिश की। तीनों पुलिसकर्मी अगर वक्त रहते जीप से न कूदते तो हश्र बुरा होता। इस घटना में उन्हें कई चोटें आई हैं। ट्रैक्टर की टक्कर से पुलिस जीप टूट गई।

ये भी पढ़ें- दीवार के सहारे बनाई थी दीवार, गिरने से 9 मजदूरों की मौत

गुरुवार को सुल्ताना पुलिस ने चिड़ावा थाने में मामला दर्ज कराया। रिपोर्ट में बताया कि बुधवार रात 1 बजे सुल्ताना पुलिस को श्यामपुरा गांव के नबीर डूडी नाम के युवक ने फोन पर सूचना दी कि गांव में उसकी बुजुर्ग नानी जमुना देवी से उसका बेटा अनिल मारपीट कर रहा है। पुलिस ने वैरिफिकेशन के लिए नबीर से जमुना देवी के फोन नंबर लिए और पूछताछ की तो उसने कहा कि उसका बेटा मारपीट कर रहा है। इसके बाद हेड कॉन्स्टेबल योगेश के साथ दो पुलिसकर्मी जीप लेकर श्यामपुरा पहुंचे।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: कैफे में नाबालिग से दुष्कर्म – धर्म छिपाकर दो बच्चे के पिता ने युवती को फंसाया

घर के बाहर पुलिस की जीप देखकर आरोपी अनिल भड़क गया। वह पुलिसवालों के साथ भी गाली-गलौज करने लगा और जान से मारने की धमकी दी। पुलिस मामले को संभालती इससे पहले ही अनिल ने ट्रैक्टर स्टार्ट किया और पुलिस की जीप को टक्कर मारना शुरू कर दिया। आरोपी ने ट्रैक्टर से पुलिस की जीप को 5-7 बार टक्कर मारी। वह जीप को धकेलते हुए 8-10 फीट दूर ले गया और कुएं में डालने की कोशिश की। पुलिसकर्मियों ने जीप से कूदकर जान बचाई। वे आस-पास के खेतों में छिप गए। घटना का बाद आरोपी फरार हो गया। अब पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here