भोपाल: आधे घंटे देरी से स्कूल पहुंचने पर प्रिंसिपल ने लेडी टीचर के साथ अभद्र व्यवहार किया है। प्रिंसिपल ने टीचर की कॉलर पकड़कर उसे ढककर दिया और चरित्र को लेकर भी कई बाते की। महिला टीचर ने पुलिस में केस दर्ज कराया था, जिसके बाद गुरूवार को कोर्ट में बयान दर्ज कराया है। मामला, मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल के ऑल सेंट स्कूल का है।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: नदी में डूबी स्कूली बच्चों के नाव – दिनदहाड़े नर्स की हत्या
पीड़ित टीचर ने बताया कि उसके पति दुबई में रहते हैं। उसने पांच अगस्त को ऑल सेंट स्कूल टीचर के रूप में ज्वाइन किया था। वह रोज समय से पहले स्कूल पहुंच जाती थी लेकिन 20 सितंबर को ट्रैफिक में फंसने के कारण वह स्कूल पहुंचने में आधा घंटा लेट हो गई। इस बारे में वह प्रिंसिपल प्रेम नारायण को सूचना नहीं दे पाई थी। स्कूल पहुंचने पर उसकी CL लगा दी गई थी।
वह हाजिरी लगाने प्रिंसिपल के केबिन में पहुंची तो उसे समय डालने को कहा गया। प्रिंसिपल के कहने पर उसने समय भी डाल दिया। इसी बीच प्रिंसिपल ने टीचर के सहकर्मी को अंदर बुलाया और उसके चरित्र पर सवाल उठाना शुरू कर दिया। टीचर ने सहकर्मी से कहा कि, ‘वह उसके आगे-पीछे क्यों घूमता है। वह कितने लड़कों के साथ घूमती है। वह चरित्रहीन है, अपने पति को छोड़कर किसी और के साथ रहती हैं। उसके चक्कर में रहेगा तो तू भी बर्बाद हो जाएगा।’
ये भी पढ़ें- प्रेमिका को घुमाने ले गया था पति, पत्नी ने देखा तो बीच सड़क पर पीटा
महिला टीचर ने अंदर जाकर इसका विरोध किया तो वह धमकाने लगा कि, ‘मैं 35 सालों से नौकरी कर रहा हूं, तू मुझे जानती नहीं है’। इसके बाद टीचर का शोल्डर पकड़ा और कॉलर पकड़कर धक्का देते हुए बाहर निकाल दिया। महिला टीचर ने थाने पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पीड़िता टीचर ने बताया कि उसे ऑल सेंट स्कूल का अपॉइंटमेंट किया गया था लेकिन उन्हें ऑल सेंट स्कूल ईदगाह में ड्यूटी लगा दी गई। घटना ईदगाह स्कूल में ही हुई।



