सात साल की मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार

0
120

इंदौर: इंदौर में एक मासूम बच्ची की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। आजाद नगर क्षेत्र में सात साल की बच्ची को चाकू से गोदकर मार दिया। आरोपी मानसिक रूप से विक्षिप्त थी। इससे पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी। बच्ची की हत्या उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने की है।

ये भी पढ़ें- देरी से स्कूल पहुंचने पर महिला टीचर से बदसलूकी, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR

आजाद नगर क्षेत्र में सात साल की बच्ची माहेनूर की उसी के पड़ोस में रहने वाले युवक ने चाकू से गोद दिया। हत्या करने से पहले उसने बच्ची के हाथ की नस काट दी थी। आरोपी का नाम सद्दाम है और वह मानसिक रूप से विक्षिप्त है। बच्ची का शव भी उसी के घर पर मिला है।

ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: नदी में डूबी स्कूली बच्चों के नाव – दिनदहाड़े नर्स की हत्या

जानकारी के मुताबिक़, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने जब आरोपित सद्दाम से बात की तो वह बहकी-बहकी बातें करता रहा। पूछताछ में आरोपित सद्दाम कभी कहता है कि वह अच्छी लगती थी, तो कभी कहता है कि मुझे नहीं पता की उसे क्यों मारा।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here