पीथमपुर: इंदौर के पास पीथमपुर से पुलिस ने फर्जी पत्रकारों के गैंग को पकड़ा है। गैंग के लोग व्यापारियों और अन्य लोगों को धमकाकर वसूली कर रहे थे। पिछले कुछ दिनों से सूचना मिल रही थी कि क्षेत्र में कुछ बाहरी लोग आकर व्यापारियों को अपने पत्रकार होने के रौब दिखाकर वसूली कर रहे है।
ये भी पढ़ें- सात साल की मासूम की हत्या, आरोपी गिरफ्तार
इन सूचनाओं को गंभीरता से लेते हुए पीथमपुर प्रेस क्लब ने SP कार्यालय में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए गुरूवार शाम फर्जी पत्रकारों के गैंग का पर्दाफाश करते हुए 7 लोगों को गिरफ्तार किया। इनमें दो महिलाएं भी शामिल है।
ये भी पढ़ें- देरी से स्कूल पहुंचने पर महिला टीचर से बदसलूकी, प्रिंसिपल के खिलाफ FIR
पुलिस ने बताया कि, फर्जी पत्रकारों से शिकायत मिली थी कि कुछ फर्जी पत्रकारों के शहर में अलग-अलग स्थानों पर जाकर दबाव बना कर पैसों की मांग कर रहे थे। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने एक व्यापारी से लेन-देन की बातें करते हुए इन लोगों को पकड़ा। 7 आरोपियों में से सिर्फ एक महिला के पास आईडी मिला है।



