भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS कांड जैसा एक मामला सामने आया है। यहां ITI की एक छात्रा का अश्लील वीडियो बना लिया। फिर उसे वायरल करने की धमकी देकर उसे ब्लैकमेल करने लगे। वीडियो बनाने वाले तीनों कॉलेज के पूर्व छात्र है। हालांकि, यह मामला पुलिस के पास पहुंच गया है। अशोका गार्डन पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। वहीं, 2 आरोपी पुलिस की हिरासत में हैं।
ये भी पढ़ें- मासूम की हत्या करने वाले आरोपी के घर चला बुलडोजर, इलाके में तनाव
पीड़िता ने बताया कि, वह पिपलानी की रहने वाली है और भोपाल में रहकर ITI गोविंदपुरा से पढ़ाई कर रही है। 17 सितंबर को में विश्वकर्मा जयंती के दिन वह वॉशरूम में कपड़े बदल रही थी। इस दौरान कॉलेज के तीन पूर्व छात्रों से उसका वीडियो बना लिया। 20 सितंबर को तीनों आरोपियों ने उसे वीडियो दिखाया, जिसमें वह कपड़े बदल रही थी। आरोपी इस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर पैसों की मांग करने लगे।
ये भी पढ़ें- चोरी के आरोप में दो युवकों की जमकर पिटाई, मूंछ भी काटी
पीड़िता के दोस्त ने वीडियो वायरल नहीं करने के लिए आरोपियों को 500 रुपये दे दिए लेकिन वह और रुपयों की मांग करने लगे। आरोपियों ने धमकी दी कि, पैसे नहीं दोगी तो वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड कर देंगे। तुम्हारी बदनामी होगी। तेरा कैंपस जाना बंद करा देंगे। तुम्हें बर्बाद कर देंगे। तुम्हारे मां-बाप को मुंह दिखाने लायक नहीं छोड़ेंगे। हमारे पास उन्हें देने के लिए इतने पैसे नहीं हैं। मैं डर गई। घर पर भी बताने की हिम्मत नहीं थी। डर के मारे हम घर से दूर जाने के लिए निकल रहे थे, लेकिन पुलिस हमें रेलवे स्टेशन से पकड़कर थाने लाई।
ये भी पढ़ें- Audio Bulletin: सात साल की मासूम की चाकू से गोदकर हत्या – बीजेपी नेता ने किया दुष्कर्म
छात्रा ने मांग की है कि आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए।वहीं, पुलिस मामला दर्ज कर केस की जांच में जुटी है। बता दें कि हाल ही में एक ऐसा ही मामला चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में सामने आया था, जिसमें कई छात्राओं का नहाते हुए का वीडियो बना लिया गया था। हालांकि, इस घटना को एक छात्रा ने ही अंजाम दिया था।




