ज़िंदा जलाई गई गर्भवती रेप पीड़िता, पंचायत में गर्भपात कराने का फैसला

0
28

मैनपुरी: अंकिता हत्याकांड जैसी एक और वार्दार उत्तर प्रदेश के मैनपुरी में हुई है। यहां रेप पीड़िता गर्भवती को पेट्रोल दाल्जर ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई है। तीन महीने बाद नाबालिग के गर्भवती होने की बात उसकी मां को पता लगी तो आरोपी की मां से शिकायत की। इसके बाद आरोपी की मां नाबालिग का गर्भपात करने के लिए उसे अपने साथ ले गई। इसी के बीच नाबालिग के साथ ये घटना हुई है।

ये भी पढ़ें- ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे, हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज

पीड़िता की मां ने बताया कि शुक्रवार को आरोपी, उसकी मां और बहन से मेरी बेटी पर पेट्रोल छिड़ककर आग लगा दी। इस घटना में 80 फीसदी झुलस गई है। उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी गाल्ट गंभीर बनी हुई है। पीड़िता सही से बोल भी नहीं पा रही है। उसे लिक्विड डाइट पर रखा गया है। क्रिटिकल बर्न यूनिट में पीड़िता को एडमिट किया गया है।

ये भी पढ़ें- सुबह दहाड़े मुख्यमंत्री लेकिन 24 घंटे बाद भी ‘नो एक्शन’

दरअसल, तीन महीने पहले पीड़िता के भाई ने उसे साथ दुष्कर्म किया था और किसी को इस बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसी डर से पीड़िता ने किसी को कुछ नही बताया। तीन दिन पहले पीड़िता की मां ने उसका बढ़ा हुआ पेट देखा तो बेटी से पोछा। इस पर पीड़िता ने अपनी मां को पूरी बात बता दी। बेटी के साथ हुई वारदात की शिकायत पीड़िता की मां ने आरोपी की मां से की।

ये भी पढ़ें- संतान सुख की चाह में गंवाएं लाखों रुपये, रिश्तेदारों से लिए थे उधार

घटना सामने आने के बाद इसको लेकर गांव में पंचायत बुलाई गई, जिसमें दोनों परिवारों के बीच समझौता और पीड़िता का गर्भपात कराने की बात कही गई। इसमें दोनों परिवार राजी हो गए। पंचायत के बाद आरोपी की मैन पीड़िता को ये कहकर अपने साथ ले गई कि वह कुछ दिन उसे अपने साथ रखेगी और उसका गर्भपात करवाकर उसे वापस भेज देगी। इसके बाद पीड़िता की कही और शादी करवा देंगे। इसी बीच शुक्रवार को पीड़िता को ज़िंदा जलाने की कोशिश की गई।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here