नहर में मिला नवजात का शव, गल गया था सिर और चेहरा

0
22

हिसार: फिर एक एक बेटी को जन्म लेते ही मरने के लिए छोड़ दिया गया। सड़ी-गली अवस्था में उसका शव नहर में मिला है। घटना हरियाणा के हिसार की है। नवजात का शव सिवानी नहर परियोजना के पंप में फंसा था। नहर में लगे जाल की सफाई करते समय कर्मचारी की नजर शव पर पड़ी। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

ये भी पढ़ें- ज़िंदा जलाई गई गर्भवती रेप पीड़िता, पंचायत में गर्भपात कराने का फैसला

सिवानी नहर परियोजना पंप पर तैनात कर्मचारी ने पुलिस को सूचना दी थी पानी में एक ज्ञात शिशु का शव तैर रहा है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बरामद किया तो पता चला कि वह लड़की का है। जन्म के बाद ही उसे मारने के लिए नहर में फेंक दिया गया था।

ये भी पढ़ें- ईद मिलादुन्नबी के जुलूस में आपत्तिजनक नारे, हिंदू संगठनों ने जताया ऐतराज

शव 6 से 7 दिन पुराना लग रहा था।,जिस कारण सिर व चेहरा गला सड़ा हुआ और हड्डी निकली हुई थी। कर्मचारी ने बताया कि नवजात को जन्म के बाद ही नाहर में फेंक दिया गया था, जिससे उसकी मौत हो जाए। उसके बयान के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस नवजात के परिजनों का पता लगाने में जुटी हुई है।

 

 

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here