फंदे से लटका मिला नाबालिग का शव, पिता ने लगाया हत्या का आरोप

0
27

कटिहार: बिहार के कटिहार में एक नाबालिग का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला। जिस समय ये घटना हुई, उस समय घर में नाबालिग का छोटा भाई ही घर में मौजूद था। मामले में परिजनों ने कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि केस वापस नहीं लेने के चलते ही उनकी 13 साल की बेटी की हत्या कर उसे फंदे से लटकाया गया है।

ये भी पढ़ें- नहर में मिला नवजात का शव, गल गया था सिर और चेहरा

मृतका के पिता ने बताया कि घटना के समय वह घर पर नहीं थे। उनकी पत्नी भी बाजार गई हुई थी। छोटा बेटा घर में ही टीवी देख रहा था। पत्नी जब घर लौटी तो उसने बेटी को फंदे से लटका हुआ देखा। मामले की सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। उसे तुरंत फंदे से उतारकर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।

ये भी पढ़ें- ज़िंदा जलाई गई गर्भवती रेप पीड़िता, पंचायत में गर्भपात कराने का फैसला

पिता ने बताया कि एक साल पहले उसकी बेटी का पड़ोस में रहने वाले तीन युवकों से विवाद हो गया था। विवाद इतना बढ़ गया था कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस मामले में पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई थी। आरोपी लगातार केस वापस लेने का दबाव बना रहे थे। केस वापस नहीं लेने पर धमकी मिल रही थी। इन्ही लोगों ने मेरी बेटी की पहले गला दबाकर हत्या की फिर उसे फंदे से लटका दिया।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here