नई दिल्ली: देश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के साथ ही डॉक्टर्स पर हमले और मारपीट की कई घटनाएं सामने आ रही है। इसी बीच असम से भी ऐसा ही मामला आया है, जहां कोरोना मरीज की मौत के बाद परिजनों ने डॉक्टर को बुरी तरह से पीटा गया। इतना ही नहीं इन लोगों ने अस्पताल के फर्नीचर को भी नुकसान पहुंचाया। इस बर्बर हमले में शामिल 24 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।
जानकारी के मुताबिक, होजाई जिले के ओडली मॉडल अस्पताल में एक कोरोना मरीज की मौत हो गई, जिसके बाद उसके परिजनों ने डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई कर दी। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोग डॉक्टर को बेरहमी से पीटते साफ-साफ नजर आ रहे हैं। डॉक्टर की पहचान सेज कुमार सेनापति के रूप में हुई है।
असम: कोविड मरीज की मौत के बाद भीड़ ने डॉक्टर को बेरहमी से पीटा #assam #coronavirus #covidpatient #doctor #moblynching #breaking #BreakingNews #wardiwala #wardiwalanews pic.twitter.com/YrchGkMHaA
— Wardiwala (@wardiwala_100) June 2, 2021
MBBS कोर्स पूरा करने के बाद ग्रामीण इलाके में उस डॉक्टर का ये पहला दिन था। पीड़ित डॉक्टर ने बताया कि मरीज के परिजनों ने मुझसे शिकायत की कि मरीज की हालत गंभीर है। जब मैं मरीज को देख रहा था तो मैंने पाया कि उसकी पहले ही मौत हो चुकी है। इसके बाद मरीज के परिवार के सदस्यों ने अस्पताल के फर्नीचर के साथ तोड़फोड़ की और मुझ पर हमला कर दिया।
इस मामले को गंभीरता से लेते हुए असम के मुख्यमंत्री बिस्वा सरमा ने बयान दिया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि ‘फ्रंटलाइन कार्यकर्ताओं पर इस तरह के बर्बर हमले बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे’। उन्होंने कहा कि राज्य पुलिस ये सुनिश्चित करे कि दोषियों को सजा मिले। इस मामले में जल्द से जल्द चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से इस जांच की निगरानी कर रहा हूं और मैं वादा करता हूं कि न्याय जरूर मिलेगा।




