जयपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक युवक पर जानलेवा हमला किया गया है। स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने पहले तो युवक पर सरिए और पाइप से ताबड़तोड़ वार किए। फिर फायर कर उसकी जान लेने की भी कोशिश की। इस हमले के बाद बदमाश गाड़ी में बैठकर फरार हो गए। सूचना मिलने ही पुलिस ने भी पीड़ित के बयान दर्ज किए और हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- पेट्रोल-डीजल से भरे टैंकर में ब्लास्ट, कंकाल बनी युवती, 22 लोग घायल
पुलिस ने बताया कि विरेन्द्र सिंह कालवाड़ रोड पर सुशांत सिटी में पत्नी के साथ रहता है। सोमवार को वह अपने दोस्त सुरेन्द्र सिंह की गाड़ी से सवाई माधोपुर गया था। रात को वह पत्नी के साथ घर लौट रहा था, तभी कालवाड रोड पर एक कैम्पर गाड़ी उनके पीछे लग गई। इस दौरान उसने PCR को रोककर इस बारे में बताया। बदमाशों ने पुलिस की गाड़ी देखी तो अलग रास्ते पर निकल गए।
ये भी पढ़ें- खेत में काम कर रही महिला से बर्बरता, चिमटे से दागा प्राइवेट पार्ट
हाथोज में दोबारा केम्पर गाड़ी आगे लगाकर वीरेंद्र को रोकने की कोशिश की गई। इस पर उसने कालवाड़ थाने में केम्पर गाड़ी से पीछा करने की शिकायत दी। पुलिस ने उन्हें सुरक्षित उन्हें उनके घर सुशांत सिटी छोड़ दिया। इसके बाद वीरेंद्र दोस्त को गाड़ी वापस देने चला गया, तभी स्कॉर्पियो सवार बदमाशों ने लोहे के पाइप और सरिए से उसपर ताबड़तोड़ हमला कर दिया।
ये भी पढ़ें- पढ़ाते समय छेड़छाड़ करता था टीचर, छात्राओं ने स्कूल जाना छोड़ा
बदमाशों ने मार-मारकर उसके हाथ-पैर तोड़ दिए। इसके बाद एक बदमाश ने पिस्टल निकालकर उसे मारने के लिए फायर किया, लेकिन निशान चुकने से उसकी जान बच गई। दोस्तों के बचाने आने पर हमलावर स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठकर भाग निकले। गंभीर हालत में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।



