गाजियाबाद: कार पार्किंग को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई है। रोड रेज की ये सनसनीखेज वारदात उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में हुई है। बताया जा रहा है कि मृतक रिटायर्ड पुलिसकर्मी का बेटा है। वह दोस्तों के साथ खाना खाने गया था। इस दौरान उसका विवाद हो गया, जिसके बाद बदमाशों ने उसकी हत्या कर दी। वारदात के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर हमलावरों की तलाश शुरू कर दी है।
ये भी पढ़ें- प्रेम-प्रसंग के चलते परिवार ने की युवती की हत्या, 80 किलोमीटर दूर फेंका शव
पुलिस के मुताबिक अरुण मंगलवार रात अपने दोस्तों के साथ खाना खाने के लिए गया था। इस दौरान कार परिकिंग को लेकर उसका अज्ञात युवकों से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया जु 5-6 युवकों ने अरुण के साथ बुरी तरह से मारपीट शुरू कर दी। इस मारपीट में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया।
ये भी पढ़ें- लोहे के पाइप से हमला कर तोड़े हाथ-पैर, जान से मारने के लिए किया फायर
घटना से जुड़ा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें जमीन पर पड़े युवक पर बदमाश ईंट से हमला कर रहा है। वारदात के बाद परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अरुण दिल्ली पुलिस के रिटायर्ड दरोगा कुंवर सिंह का बेटा था।



