छात्रों के दो गुटों में विवाद, युवक को लाठी-बेल्ट से जमकर पीटा

0
112

भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक युवक की बेरहमी से पिटाई के का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि छात्रा को स्कूल में छात्रों के दो गुटों में विवाद हुआ था। इसके बाद कुछ युवकों ने एक छात्र को बेल्ट और डंडों से बेरहमी से पीटा।

ये भी पढ़ें- लेडी डॉन का आतंक, महिला के घर में घुसकर गुंडों से पिटवाया

दरअसल 29 अक्टूबर को एक मारपीट का वीडियो सामने आया था, जिसमें एक लड़की को लेकर स्कूल के दो गुटों में विवाद हो गया था। एक गुट के छात्रों ने बाहर के दो लोगों को बुलाकर मारपीट करवाई थी। वीडियो में दिख रहा है कि 12वीं के छात्र के मुंह में कपड़ा ठूंसकर बेरहमी से लाठी और बेल्ट से जमकर पीटा। साथ ही आरोपियों ने किसी को भी बताने पर जान से मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- मंदिर में मांग भर चार साल बनाए संबंध, फिर ‘बोर हो गया’ बोलकर छोड़ा

वीडियो के वायरल होने पर कोलार पुलिस हरकत में आई। पीड़ित ने थाने पहुंचकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। इस मामले को लेकर एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह मामला संज्ञान में आया कि स्कूल की छात्रा के कारण कुछ छात्रों में झड़प हुई जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। पीड़ित छात्र से बात कर उन सभी छात्रों का मामला दर्ज कर लिया गया है जिन्होंने बेरहमी से पीड़ित को मारा है। फिलहाल इन सभी छात्रों की तलाश जारी है।

 

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here