इंदौर: चंदन नगर के गणगौर घाट क्षेत्र में शुक्रवार सुबह हुई दो भाइयों की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। नईम और उसके छोटे भाई छोटू खान की हत्या करने वाले आरोपी जाहिदा बानो, सिकंदर और गुलनाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपितों ने गुरूवार शाम भी नईम पर तलवार से हमला किया था लेकिन चंदन नगर पुलिस ने आपसी विवाद बताकर दोनों पक्षों पर प्रकरण दर्ज कर थाने से रवाना कर दिया।
अलसुबह फिर से आरोपी पक्ष ने दोनों भाइयों पर चाकू, डंडे और पत्थर से हमला कर दिया। नईम की बुजुर्ग मां खुर्शीद बी बचाने आई तो उसे भी पीट डाला। चंदन नगर पुलिस ने पड़ोसियों के बयान के आधार पर आधा दर्जन से ज्यादा लोगों की तलाश शुरू कर दी है। शुक्रवार को नईम और उसके छोटे भाई पर सिकंदर, अरबाज, करीम सहित कई ने सरिए, सब्बल और अन्य हथियारों से हमला कर हत्या कर दी थी।
दरअसल, सिरपुर स्थित ग्रीन पार्क कॉलोनी में सैकड़ों टीन शेड बने हुए है। यहां रहने वाले ज्यादातर लोग मजदूरी, दर्जी और रिक्शा चलाते है। यहां 70 वर्षीय खुर्शीद बी के सामने अमरावती की जाहिदा बानो भी अपने बेटों सिकंदर, करीम, सुफियान, यासीन और अन्य रिश्तेदारों के साथ रहती है। कुछ दिनों पहले जाहिदा ने खुर्शीद बी के पास में अवैध कब्जा कर टीन शेड डाल लिया था।
जमीन हथियाने के लिए जाहिदा ने 10 इंच लंबा लोहे का पाइप खुर्शीद की टापरी की तरफ निकाला और कहा कि पाइप के बराबर का हिस्सा छोड़ना पड़ेगा। इसी बात को लेकर गुरूवार शाम विवाद हुआ था और नईम पर तलवार से हमला कर दिया था। जब मामला पुलिस तक पहुंचा तो पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर दोनों को थाने से रवाना कर दिया। इसके बाद नईम और छोटू के उठने से पहले ही अल सुबह उनकी हत्या कर दी गई।




