बाड़मेर: राजस्थान के बाड़मेर में दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें गर्भवती महिला की मौत हो गई है। झोपड़ी में आग लगने से महिला अपनी बच्ची को बचाने में आग की चपेट में आ गई। आधी रात लगी आग से उन्हें सँभालने का मौका नहीं मिला। हालांकि महिला ने अपनी बच्ची को तो बचा लिया लेकिन इस दौरान वह खुद बुरी तरह से झुलस गई। इसके चलते अस्पताल में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- तीन दोस्तों ने मिलकर अपने ही साथी की कर दी हत्या, शराब पीने के बाद हुआ था विवाद
जानकारी के मुताबिक़, घटना शोभाला दर्शन गांव की है। यहां झोपड़ी में एक महिला अपने पति और बच्ची के साथ रहती थी। सोमवार रात उसने पति के लिए चाय बनाई और अपनी तीन साल की बच्ची के पास जाकर सो गई। कुछ देर बाद नहीं में उसे गर्मी जैसी महसूस हुई तो उसने देखा की झोपड़ी में आग लग गई है। आग में घिरी झोपड़ी को देख महिला अपनी बच्ची को लेकर बाहर भागी और उसे सुरक्षित जगह पर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें- स्कूटी सवार दंपत्ति को ट्रक ने कुचला, सड़क पर बिखरा शव
इसके बाद कुछ जरूरी सामान लेने के लिए महिला एक बार फिर झोपड़ी के अंदर चली गई। इस दौरान झोपड़ी की छत गिरने से वह आग की चपेट में आ गई। आसपास के लोगों ने पानी और मिट्टी डालकर आग पर काबू और महिला को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ये भी पढ़ें- डॉगी की जहर देकर की हत्या, जव्जातों को ज़िंदा जलाया
सूचना पर मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारियों ने बताया कि झोपड़ी में जल रही लालटेन के कारण आग लगी है। इससे झोपड़ी में रखा पूरा सामान जलकर खाक हो गया है। वहीं, आग की चपेट में आने से गर्भवती महिला 80 फीसदी झुलस गई थी।



