CM हाउस के नाम से फोन कर मांगे 1.11 करोड़ रुपये, ED की रेड रोकने के लिए की डिमांड

0
76

भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी में ठग अब सीएम हाउस के नाम से करोड़ों की ठगी करने लगे हैं। भोपाल में एक हॉस्पिटल के मालिक को सीएम हाउस से फोन आया और। 1.11 करोड़ की मांग की गई है। आरोपियों ने खुद को सीएम हाउस का स्टाफ बताते हुए ED का छापा पड़ने की बात कही और उसे रुकवाने के लिए रुपये की डिमांड की। हॉस्पिटल मालिक ने पुलिस को मामले की सूचना दी, जिसपर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

ये भी पढ़ें- खेत में मिली बच्चे की सिर कटी लाश, नोंच रहे थे कुत्ते

दरअसल, भोपाल के LBS हॉस्पिटल के मालिक डॉ. भूपेंद्र श्रीवास्तव को कॉल किया था। उनके मोबाइल पर CM हाउस और CM ऑफिस के नंबर शो हो रहे थे। यह देख हॉस्पिटल मालिक हैरान रह गए। उन्होंने फोन उठाया तो आरोपियों ने खुद को सीएम हाउस का स्टाफ बताया और कहा कि – CM साहब ने निर्देशित किया है कि आपके यहां ED की रेड पड़ने वाली है। इसके लिए अवगत करा रहा हूं। ED के डायरेक्टर से आपकी मीटिंग करा दी जाएगी। छापा नहीं पड़ेगा। इसके लिए आपको 1.11 करोड़ रुपये देने होंगे। 1 करोड़ रुपये भाजपा संगठन में चंदा जमा कराना होगा। 1.10 लाख रुपये हमें देने होंगे।

ये भी पढ़ें-  दहेज़ में मोटरसाइकिल मांग रहे थे ससुरालवाले, नहीं मिली तो कर दी हत्या

आरोपियों ने बताया कि यूट्यूब से कॉल नंबर स्पूफिंग और महाठग सुकेश चंद्रशेखर के फ्रॉड का तरीका सीखा। इसके बाद वे CM हाउस और CM ऑफिस के नंबरों से कॉल कर अस्पताल में छापे की धमकी देते थे। उन्होंने फर्जी कॉल करने के लिए चीन, ब्रिटेन और अमेरिका जैसे कई देशों के सर्वर का इस्तेमाल किया। घरवालों को शक नहीं हो इसके लिए चाणक्यपुरी कंचन मार्केट भोपाल नाके में कमरा किराए पर लिया। यहां पर फर्जी कॉल करने की ट्रेनिंग भी ली।

 

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here