ग्वालियर: ऑनलाइन गेम की लत में एक नाबालिग ने अपने पूरे परिवार को मुसीबत में डाल दिया है। पिटा नौकरी छोड़कर बेटी की निगरानी कर रहा है। नाबालिग की ऑनलाइन गेम के जरिए एक युवक से दोस्ती हो गई। युवक ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो उसके पिटा को भेज दिए और अब ब्लैकमेल कर रहा है। वह नाबालिग के अपहरण और हत्या की धमकी दे रहा है। साथ ही उसके फोटो-वीडियो वायरल करने की भी धमकियां दे रहा है। मध्यप्रदेश के ग्वालियर का परिवार इस घटना से दहशत में हैं।
ये भी पढ़ें- पन्ना रिज़र्व पार्क में टाइगर का शिकार! फंदे से लटका मिला शव
जानकारी के मुताबिक, नाबालिग लड़की के पिता व्यापारी के यहां मुंशी का काम करते हैं। लॉकडाउन में पढ़ाई के लिए उन्होंने बेटी को मोबाइल दिला दिया था। नाबालिग पढ़ाई के साथ ऑनलाइन गेम फ्री फायर खेलने लगी। गेम के जरिए उसकी दोस्ती झारखंड के रहने वाले सन्नी से हो गई। थोड़े ही दिनों में दोनों की दोस्ती गहरी हो गई और प्यार में बदल गई। सन्नी ने नाबालिग को बातों में उलझाकर उसके सोशल मीडिया अकाउंट के पासवर्ड ले लिए।
ये भी पढ़ें- तीन साल से फरार गैंगस्टर गिरफ्तार, पांच हत्याओं का है आरोपी
फिर यहां से उसके फोटो निकालकर उनको अश्लील बना लिया और उसके पिता को भेज दिए। ये देख पिता सन्न रह गए। उन्होंने उसी नंबर पर कॉल कर आरोपी को ऐसा न करने के लिए कहा। इस पर युवक उल्टा उन्हें ही धमकाने लगा। बोला- अभी तो तुझे भेजे हैं, ज्यादा हवा में उड़ा तो ये फोटो-VIDEO पूरा शहर और रिश्तेदार देखेंगे।
ये भी पढ़ें- CM हाउस के नाम से फोन कर मांगे 1.11 करोड़ रुपये, ED की रेड रोकने के लिए की डिमांड
छात्रा के पिता ने बताया कि आरोपी साफ़ शब्दों में धमका रहा है कि मुझे अपनी बेटी दे दे, चाहे तो तू अपने लिए मेरी मां को ले ले…। इतना ही नहीं उसने बेटी को अपहरण कर ले जाने की धमकी दी है। साथ ही कहा है कि यदि पुलिस को बताया तो ऑनलाइन गेम्स के जरिए तेरी बेटी को आत्महत्या के लिए टास्क देकर हमेशा के लिए छीन लूंगा। आरोपी की धमकियों से डरे पिता तीन महीने से नौकरी छोड़ बेटी का ध्यान रख रहे हैं। अब परिवार ने पुलिस में मामले की शिकायत की है।



