जोधपुर: दो गाड़ियां टकराने पर दो पक्ष आपस में भिड़ गए। दोनों ओर से प्त्थाबाजी भी हुई, जिससे इलाके में तनाव बढ़ गया। राजस्थान के जोधपुर गाड़ी टकराने से विवाद बढ़ गया। दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर पत्थरबाजी करने लगे। महिलाएं भी लाठियां लेकर आमने-सामने हो गई। इस दौरान कॉलोनी में खड़ी गाड़ियों में भी तोड़फोड़ की। पुलिस ने इस मामले में पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
ये भी पढ़ें- फ्री फायर की लत में मुसीबत में परिवार, पिता को भेजे अश्लील फोटो-वीडियो
घटना देव नगर की है। जानकारी के मुताबिक़, मंगलवार रात दो नाबालिगों की बाइक आपस में टकरा गई थी। इसी को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों के परिवार के लोग आमने-सामने हो गए और दोनों ओर से पत्थरबाजी हुई। इस घटना से इलाके में तनाव पैदा हो गया। लोगों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। इधर, दोनों तरह की महिलाएं भी लाठी-डंडे लेकर आपस में भिड़ गई।
ये भी पढ़ें- पन्ना रिज़र्व पार्क में टाइगर का शिकार! फंदे से लटका मिला शव
घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति पर काबू पाया। दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ मामला दर्ज कराया। मामले की जांच में पुलिस को एक CCTV फुटेज मिला है, जिसमें महिलाएं लाठियां लेकर भिड़ती नजर आ रही है। वहीं कुछ लोगों के हाथ में पत्थर भी नजर आ रहे हैं। इस झगड़े में दो लोगों को मामूली चोट लगी है। पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है।



