ऑटो में ड्राइवर ने छात्रा से की छेड़छाड़, घबराकर बाहर कूदी

0
54

शिवपुरी: छात्रा को स्कूल छोड़ने जा रहे ऑटो ड्राइवर से उससे छेड़छाड़ की। इससे घबराई छात्रा ड्राइवर से ऑटो रोकने की गुहार लगा रही थी लेकिन वह रुका। इसपर छात्रा ने चलती ऑटो से छलांग लगा दी। घटना मध्यप्रदेश के शिवपुरी की है। छात्रा के साथ और भी छात्राएं ऑटो में बैठकर स्कूल जाती थी, जो अगले चौराहे से बैठती है। इसी बीच ऑटो ड्राइवर ने उससे छेड़छाड़ की।

ये भी पढ़ें- चार बच्चों के पिता के साथ भागी दो बच्चों की मां, पत्नी बोली-सौतन से कोई दिक्कत नहीं

छात्रा 10वीं की पढ़ाई करती है। स्कूल से लाने- ले जाने के लिए उसके पिता ने ऑटो लगवा रखा था। बुधवार को भी ऑटो उसे घर लेने आया, जब छात्रा ऑटो में बैठी तो मौका पाकर ड्राइवर से उससे छेड़छाड़ शुरू कर दी। उसने कहा कि मुझसे दोस्ती कर लो, किसी को पता नहीं चलेगा। घबराई छात्रा उससे ऑटो रोकने की गुहार लगाती रही। ऑटो नहीं रोकने पर उसने बाहर छलांग लगा दी।

ये भी पढ़ें-  गाड़ी टकराने पर दो पक्षों में विवाद, मारपीट के बाद पथराव

छात्रा के ऑटो से कूदते ही वह बाहर गिर पड़ी। राहत की बात रही कि छात्रा किसी वाहन की चपेट में नहीं आई। मौके पर मौजूद लोगों ने उसे उठाया। भीड़ ने ऑटो चालक को पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस के हवाले कर दिया। छात्रा अकेली ही ऑटो में सवार होती थी। थोड़ी आगे दूसरे चौराहे से दूसरी छात्राएं भी उसके साथ ऑटो में स्कूल जाती थी।

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here