इंदौर: इंदौर में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। महिला का शव उसी के घर में फंदे से लटका मिला है। आत्महत्या से पहले उसने 12 शब्दों का एक सुसाइड नोट लिखा, जिसमें अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। घटना के समय घर पर कोई मौजूद नहीं था। पुलिस मामले में जांच कर रही है।
ये भी पढ़ें- शादी के बहाने प्रेमिका को बुलाकर कर दी हत्या, शव को दफनाकर डाला नमक
पुलिस के मुताबिक़, सोनाली श्रीवास्तव अपने पति सूचित और बच्चों के साथ रहती थी। बुधवार को सोनाली ने अपने घर में फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के समय बच्चे स्कूल गए हुए थे। वहीं, सूचित भी किसी काम से बाहर गए हुए थे। जब वह घर लौटे तो पत्नी फंदे से लटकी मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी।
ये भी पढ़ें- घर के बाहर खेल रही बच्चियों पर पड़ोसी महिला ने डाला खौलता पानी, बुरी तरह झुलसी
पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट मिला है। इस नोट में 12 शब्दों में सोनाली ने अपनी बात रखी है और अपनी मर्जी से जान देने की बात कही है। इधर, परिवार के बयानों से सामने आया है कि सूचित की दो महीने पहले नौकरीछूट गई थी, जिससे सोनाली परेशान रहती थी। शायद इसी से तनाव में आने के बाद सोनाली ने ये कदम उठाया है।



