स्कूल में डांस करते हुए गिरी छात्रा, अस्पताल में मौत

0
84

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डांस करते हुए एक 12 साल की छात्रा की जान चली गई है। वह स्कूल के एनुअल फुक्टिओं में डांस कर रही थी और गिर गई। स्कूल प्रशासन उसे तुरंत अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उसकी मौत हो गई। फिलहाल बच्ची की मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। घटना रायपुर के राजकुमार कॉलेज की है।

ये भी पढ़ें- पति की नौकरी जाने से परेशान थी महिला, फांसी लगाकर दी जान

जानकारी के मुताबिक, छात्रा स्कूल के अनूअल फंक्शन में साथियों के साथ हंस रही थी, डांस कर रही थी। तभी उसे चक्कर आ गया, बच्ची ने कहा उसे कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा। इसके बाद बच्ची बेसुध होने लगी। उसे अस्पताल पहुंचाया गया। बताया जा रहा है कुछ ही देर बाद बच्ची की मौत हो गई। फिलहाल मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है।

ये भी पढ़ें- शादी के बहाने प्रेमिका को बुलाकर कर दी हत्या, शव को दफनाकर डाला नमक

इस घटना के बारे में राजकुमार कॉलेज के प्रिंसिपल रिटायर्ड लेफ्टीनेंट कर्नल अविनाश सिंह ने बताया कि बच्ची की तबीयत बिगड़ने के बाद उसे स्कूल मैनेजमेंट ने अस्पताल पहुंचाया। स्कूल के पास एम्बुलेंस की सुविधा है, उसी के जरिए बच्ची को पास के स्वपनिल अस्पताल ले जाया गया। स्पताल सूत्रों के मुताबिक बच्ची के फेफड़ों में समस्या थी, उसे सांस लेने में तकलीफ अधिक होने की वजह से उसकी हालत बेहद नाजुक होती चली गई, बच्ची को वेंटीलेटर पर ले जाया गया। मगर उसे बचाया नहीं जा सका

Leave a reply

Please enter your comment!
Please enter your name here