भोपाल: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बदमाशों ने इंस्टाग्रामर के घर के बाहर टॉयलेट कर और हथियार लहराते हुए रील बनाई और इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड भी कर दी। बदमाशों ने उसके घर पर भी तोड़फोड़ की। वो लोग इंस्टाग्रामर से रंगदारी मांग रहे थे। बताया जा रहा है कि इंस्टाग्रामर ने बदमाशों के माता-पिता को लेकर कुछ कमेंट किए थे। इसी का बदला लेने के मकसद से बदमाशों ने ये वारदात की है।
ये भी पढ़ें- नाइट्रोजन सिलेंडर, मुंह को पॉलिथीन से बांधा.. सॉफ्टवेयर इंजीनियर के सुसाइड से हड़कंप
पुलिस की जांच में यह भी सामने आया है कि युवक ने बदमाशों के माता-पिता को लेकर इंस्टाग्राम में एक रील अपलोड की थी। इसमें उसने उनके माता-पिता को लेकर गलत कमेंट किए हैं। बदमाशों ने बदला लेने के मकसद से युवक के घर के सामने उपद्रव करते हुए रील बनाया और अपलोड कर दिया। एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस ने बताया कि फराज जावेद इंस्टाग्राम पर रील अपलोड करता है। उसने पुलिस को बताया कि वह अशोक गार्डन में रहता है और ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहा है। भोपाल के अलग-अलग लोकेशन पर जाकर वीडियो बनाकर इंस्टाग्राम पर अपलोड करता है। 20 मार्च 2022 को मोती मस्जिद पर अनस मिला। उसने कहा तुम बहुत अच्छी टिकटॉक वीडियो बनाते हो और वहां से चला गया।
ये भी पढ़ें- पति-पत्नी में सुलह के लिए बुलाई पंचायत, दोनों पक्षों में चले लात-घूंसे
तीन दिन बाद वह फिर मिला और 500 रुपये मांगे। मैंने कारण पूछा तो बोला कि तुम अच्छा काम करते हो। अच्छा वीडियो बनाते हो, तो तुम्हें इस कारण हमें पैसे देने पड़ेंगे, नहीं तो तुम्हें जान से खत्म कर देंगे। इससे डरकर उसने अनस को 500 रुपये दे दिए। इसके बाद वह कई बार मुझसे मिला और धमकाकर अबतक 8 हजार रुपये ले चूका है।
एक हफ्ते पहले फराज ने पुलिस में अनस की शिकायत की थी। इसी से नाराज होकर 18 दिसंबर की देर रात अनस अपने भाई और एक साथी के साथ उसके फ्लैट पर पहुंचा। वह छुरा लहराते हुए गालियां देने लगे। मेन गेट पर खड़े होकर टॉयलेट की। दरवाजे पर लात मारी। मां ने दरवाजा खोला तो वो लोग उनसे विवाद करने लगे। मैं पहुंचा तो झूमाझटकी करते हुए धमकी दी कि टुकड़े-टुकड़े कर देंगे, नहीं तो जितना टिकटॉक बनाते हो, उतना पैसा मुझे देना पड़ेगा। इसके बाद मोहल्ले वालों तुम भी सुन लो की धमकी देते हुए भाग गए।



